Fatehpur: छात्र को पीट-पीटकर टीचर ने किया लहुलुहान, सिर पर आए कई टांके

उत्तेर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में खखरेरू थाना के सदाशिव इंटर कॉलेज कुली (Sadashiv Inter College ) में टीचर ने सातवीं के एक छात्र को मामूली बात पर पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया है, पीटाई के दौरान छात्र के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में ले जाया गया है, वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दे कि, खखरेरू थाना क्षेत्र के तारा पर गांव के सदाशिव इंटर कालेज कुली में तैनात टीचर ने एक छात्र की पिटाई करके सर फोड़ दिया, जिसके परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं. घायल छात्र ने बताया कि, गणित का सवाल पूछे जाने पर वह खड़े होकर देख रहा था, की तभी टीचर को गुस्सा आ गया और छात्र प्रमोद (Student Pramod) के बाल पकड़कर पिटाई करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया.
जिससे छात्र का सिर फट गया, टीचर की पिटाई से छात्र के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है, वहीँ डीआईओएस (DIOS) ने मामले में प्रधानाध्यापक (Headmaster) से पूंछताछ करते हुए टीचर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिया है।